अनुमति से अधिक रोड कटिंग, खुदा छोड़ना मानकों का उल्लंघन पर जब्ती व मुकदमे से गुरेज नहीं करेगा प्रशासन

Pride of Devbhoomi
Highlights
  • शहर को लम्बे समय तक नही रख सकते अस्तव्यस्त समयबद्धता का रखे ध्यानःडीएम
  • निर्माण कार्यों की सशर्त अनुमति; 10 नवम्बर उपरान्त ही करेंगे कार्य ;रात्रि 10 बजे से प्रातः 06 बजे तक ही कार्य अनुमति

public utilities यथा बिजली लाइन, पेयजल,सीवरेज, गैस पाइपलाइन भूमिगत लिए रात को सड़क खोदने की अनुमति अवश्य दी जा रही है; पर प्रशासन की QRT रखेगी पैनी नजर: डीएम

अनुमति से अधिक रोड कटिंग, खुदा छोड़ना मानकों का उल्लंघन पर जब्ती व मुकदमे से गुरेज नहीं करेगा प्रशासन

शहर को लम्बे समय तक नही रख सकते अस्तव्यस्त समयबद्धता का रखे ध्यानःडीएम

निर्माण कार्यों की सशर्त अनुमति; 10 नवम्बर उपरान्त ही करेंगे कार्य ;रात्रि 10 बजे से प्रातः 06 बजे तक ही कार्य अनुमति

स्वयं सुपर विजन करें एजेंसी; क्यूआरटी निरीक्षण में खामियां मिली तो विधिक एक्शन तयः डीएम

अनुमति से अधिक खुदाई करने पर होगी प्राथमिकी दर्ज; निर्माण हेतु खोदी गई सड़क सुबह तक करना है समतलीकरण

निर्माण कार्यों की लेट लतिफी से पब्लिक परेशान हुई तो होगी कार्यवाहीःडीएम

Share This Article
Follow:
पंडित विराज कुमार शर्मा इस न्यूज़ पोर्टल के मुख्य संपादक हैं श्री विराज कुमार शर्मा ने लगभग 25 से अधिक वर्षों तक विभिन्न न्यूज पेपर्स के साथ कार्य किया है जैसे दैनिक आज शाह टाइम्स और मुख्यतः उन्होंने लगभग 24 वर्ष दैनिक जागरण के साथ कार्य किया है
Leave a comment