public utilities यथा बिजली लाइन, पेयजल,सीवरेज, गैस पाइपलाइन भूमिगत लिए रात को सड़क खोदने की अनुमति अवश्य दी जा रही है; पर प्रशासन की QRT रखेगी पैनी नजर: डीएम
अनुमति से अधिक रोड कटिंग, खुदा छोड़ना मानकों का उल्लंघन पर जब्ती व मुकदमे से गुरेज नहीं करेगा प्रशासन
शहर को लम्बे समय तक नही रख सकते अस्तव्यस्त समयबद्धता का रखे ध्यानःडीएम

निर्माण कार्यों की सशर्त अनुमति; 10 नवम्बर उपरान्त ही करेंगे कार्य ;रात्रि 10 बजे से प्रातः 06 बजे तक ही कार्य अनुमति
स्वयं सुपर विजन करें एजेंसी; क्यूआरटी निरीक्षण में खामियां मिली तो विधिक एक्शन तयः डीएम
अनुमति से अधिक खुदाई करने पर होगी प्राथमिकी दर्ज; निर्माण हेतु खोदी गई सड़क सुबह तक करना है समतलीकरण
निर्माण कार्यों की लेट लतिफी से पब्लिक परेशान हुई तो होगी कार्यवाहीःडीएम